शिवपुरी। सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में आयोजित गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2024 के सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संचालक रामलखन धाकड़ गुरावल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को सरनाम सिंह यादव (विभाग संयोजक, गौ सेवा समिति एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक, आर.एस.एस. शिवपुरी) के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
यह रहे पुरस्कार विजेता छात्र
- अर्पित धाकड़ (पुत्र हेमंत धाकड़) -1100 का प्रथम पुरस्कार
- अर्पित धाकड़ (पुत्र दिलीप धाकड़)-1100 का प्रथम पुरस्कार
- अर्जुन धाकड़ (पुत्र रोहित धाकड़) - 501 का द्वितीय पुरस्कार
इसके अलावा परीक्षा में सम्मिलित अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक रामलखन धाकड़ ने कहा कि गौ विज्ञान केवल धार्मिक विषय नहीं, बल्कि वैज्ञानिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इस प्रकार की परीक्षाएं बच्चों में जागरूकता और मूल्यों का विकास करती हैं।