Breaking Ticker

थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा आत्महत्या उत्प्रेरणा मामले में आरोपीगणों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा के दिशा निर्देशन में महिला संबंधी गंभीर अपराधों को प्राथमिकता पर निपटान हेतु चलाये जा रहे अभियान के पालन में बीती 11 फरवरी 2025 को सूचनाकर्ता पप्पू रजक द्वारा थाना पर उपस्थित आकर रिपोर्ट की था कि बहु रमा(परिवर्तित नाम)उम्र 31 साल निवासी बामौरकलां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना बामौरकलां में मर्ग क्रमांक 03/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच एवं मृतिका के परिजनों के दिये गये ब्यानों के आधार पर मृतिका की मृत्यु ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त करने व परेशान करने के कारण मृतिका ने फांसी लगाई है पाया गया। जिस पर से अपराध क्रमांक 24/225 धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपीगण मृतिका का पति मदन रजक, मृतिका का देवर फूलसिंह रजक, मृतिका का ससुर पप्पू रजक व मृतिका का चचिया ससुर कैलाश रजक को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को न्यायार्थ जेएमएफसी न्यायालय खनियाधाना के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में उनि अंशुल गुप्ता, सउनि दिनेश पाण्डेय, आर. राजकुमार सिंह गुर्जर ,आर. चालक मोहित शर्मा, आर. सत्यम बैरागी, आर. पंकज साहू की सराहनीय भूमिका रही। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------