Breaking Ticker

विनीता ने सामाजिक कार्यकर्ता पद पर चयनित होकर पिता का बढ़ाया मान


दो बेटी पहले से शिक्षक और जेल पुलिस के रूप में कार्यरत

अगर बेटियों को सही अवसर और समर्थन मिले, तो वे किसी भी ऊँचाई तक पहुँच सकती हैं: पिता सुखलाल

शिवपुरी। पिता के सपनों की ये उड़ान देखो, बेटियों के हौसलों की पहचान देखो। कठिन राहों में भी जो न रुके, उनकी मेहनत का ही तो ये मान देखो। एक पटवारी पिता ने जो बीज था बोया, सफलता का पेड़ आज लहराया है। तीन ने पाई सरकारी नौकरी, चौथी ने भी शिक्षा का दीप जलाया है। माँ-बाप की आँखों में है खुशी की चमक, बेटियों ने कर दिया हर सपना सही। दुनिया कहेगी अब गर्व से ये, बेटियाँ किसी से कम नहीं। यह पंक्तियां बयां कर रही हैं करैरा तहसील के ग्राम कलोथरा में रहने वाले सुखलाल जाटव और उनकी चार बेटियों की। सुखलाल पेशे से पटवारी हैं जिन्होंने तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपनी बेटियों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। उनके इसी संकल्प और बेटियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उनकी बेटी विनीता मौर्य का हाल ही में महिला बाल विकास विभाग में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में चयन हुआ है। इससे पहले उनकी बेटी नीलम शिक्षक, अनीता जेल पुलिस में कार्य कर रही हैं जबकि क्रांति प्राइवेट शिक्षक के रूप में कार्य कर रही हैं। चारों बेटियों को आत्मनिर्भर देखकर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। आज सुखलाल जाटव का परिवार उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बच्चों को शिक्षित करने का सपना देखते हैं। सुखलाल जाटव ने कहा कि यह बेटियों की मेहनत, त्याग और सही दिशा में किए गए प्रयासों का फल है। माता-पिता के लिए इससे बड़ी संतुष्टि और क्या हो सकती है कि उनकी बेटियाँ आत्मनिर्भर बन गईं और अपने पैरों पर खड़ी हो गईं? यह न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है कि अगर बेटियों को सही अवसर और समर्थन मिले, तो वे किसी भी ऊँचाई तक पहुँच सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------