Breaking Ticker

सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया कैलाश सत्यार्थी का जन्मदिन


पोहरी। बचपन बचाओ आंदोलन के जनक कैलास सत्यार्थी के जन्म दिवस को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया गया। पोहरी विकासखंड के बाल मित्र ग्राम गणेशखेड़ा में बीते रोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमे बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण के लिए कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अनाथ बालिका का पालन पोषण करने वाले गिर्राज आदिवासी, 105 बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालेअंकेश शर्मा एवं अनाथ बच्चों के दस्तावेज तैयार कराकर सरकारी योजनाओं से जुड़वाने के लिए नाथो आदिवासी को सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सत्यार्थी जी का मास्क पहनकर केक काटा गया।कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आगनवाड़ी सहायिका, ममता संस्था की जिला समन्वय कल्पना रायजादा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से गिर्राज धाकड़ और ग्राम के सम्मानीय सदस्य उपस्थति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------