Breaking Ticker

स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय की सफाई करना भारी पड रहा शिक्षकों को


क्लास रूम में पड़ा लकड़ी का फर्नीचर हटवा रहे थे शिक्षक जबकि विद्यालय में सारी की सारी किताबें रखी हुई हैं

खनियांधाना - खबर खनियाधाना से है यहां पर खनियांधाना के पीएम शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के प्रभारी मनोज जैन एवं शिक्षक मनोज कोली को विद्यालय की साफ सफाई करना भारी पड़ रहा है जानकारी के अनुसार APC साहब ने विद्यालय दौरे के दौरान विद्यालय की क्लास रूम में भारी गंदगी व टूटा हुआ लकड़ी का फर्नीचर पड़ा था जिसको लेकर APC साहब ने मौखिक आदेश दिया था कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत सारे क्लास रूम की सफाई हो जाना चाहिए एवं विद्यालय में कहीं भी गंदगी नहीं रहना चाहिए इसी को लेकर सारे दिन स्कूल की व्यवस्था के चलते विद्यालय समय के बाद विद्यालय प्रभारी मनोज जैन एवं शिक्षक मनोज कोली के द्वारा विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के अंदर घुस आए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें बताया गया कि रात्रि के अंधेरे में विद्यालय के प्रभारी के द्वारा बच्चों को बांटने बाली शासकीय किताबें कबाड़ी को बेची जा रही है वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल खनियांधाना बीआरसी संजय भदोरिया ने जांच दल बनाकर जांच करवाई तो उसमें सामने आया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय की साफ सफाई के दौरान यह वीडियो बनाए गए हैं जो सिर्फ शिक्षकों को परेशान करने के उद्देश्य से बनाएं गए थे जबकि विद्यालय के क्लास रूम में लकड़ी का टूटा फूटा फर्नीचर पड़ा हुआ था जिसकी बजह से बच्चों को बाहर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती थी आपको बता दे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के प्रभारी मनोज जैन एवं मनोज कोली स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय की साफ सफाई करवा रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------