Breaking Ticker

अवैध उत्खनन के विरुद्ध की कार्यवाही


शिवपुरी- एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि वेस्टर्न हाइट स्कूल के पीछे से अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त हुई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एसडीएम और खनिज विभाग को निर्देश दिए। निर्देशानुसार खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर से एक हाईवा 10 चक्का एवं दो डंपर 6 पहिया अवैध मुरम उत्खनन में संलिप्त पाए गए। जांच दल को देखकर वाहनों के वाहन चालक वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। इन वाहनों को यातायात थाना शिवपुरी की सुरक्षा में खड़ा करवाया गया है। मौके पर एक जेसीबी मशीन भी उत्खनन करते पाई गई जो कि जांच दल को देखकर जेसीबी लेकर भाग गया। जेसीबी किसकी है इसकी जांच की जा रही है। अवैध मुरम के उत्खनन के संबंध में वाहनो के वाहन चालक एवं उत्खननकर्ता गजराज रावत और

भूरा रावत एवम सभी 6 व्यक्तियों के विरुद्ध खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा थाना कोतवाली में मध्य प्रदेश खनिज अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------