शिवपुरी। वैभव पब्लिक स्कूल बावूक्वार्टर रोड़ शिवपुरी में शिक्षक दिवस सामान्य दिवस की तरह न मनाते हुए नवीन अंदाज में मनाया गया इसके तहत बच्चों को भारत की महान गुरू शिष्य परम्परा से उनका परिचय कराने हेतु प्राचीन काल से वर्तमान तक जितने भी महापुरूष हुए है जिन्होंने शिक्षा जगत के साथ-साथ समाज हित में जो भी कार्य किए है से संबंधित व्याख्यान, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किए एवं शिक्षक दिवस पर छात्रों एवं छात्राओं द्वारा स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं नीतू गुप्ता प्राचार्य, नीतेन्द्र कुमार गुप्ता, नेहा जाट, आयुषी राठौर, मुस्कान राठौर,सोनाली सोलंकी, इंशु राठौर, नीलू गोरख, निकिता शर्मा, हिमांशी राठौर, नेहा यादव, रश्मि प्रजापति, खुशी जैन, सागर ओंझा, गुनगुन जोशी,निकिता दुबे आदि का सम्मान किया एवं अच्छे छात्र बनने का प्रण लिया गया।
वैभव पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरू शिष्य परंपरा को अनूठे अंदाज में मनाया
0
11:00 am
शिवपुरी। वैभव पब्लिक स्कूल बावूक्वार्टर रोड़ शिवपुरी में शिक्षक दिवस सामान्य दिवस की तरह न मनाते हुए नवीन अंदाज में मनाया गया इसके तहत बच्चों को भारत की महान गुरू शिष्य परम्परा से उनका परिचय कराने हेतु प्राचीन काल से वर्तमान तक जितने भी महापुरूष हुए है जिन्होंने शिक्षा जगत के साथ-साथ समाज हित में जो भी कार्य किए है से संबंधित व्याख्यान, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किए एवं शिक्षक दिवस पर छात्रों एवं छात्राओं द्वारा स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं नीतू गुप्ता प्राचार्य, नीतेन्द्र कुमार गुप्ता, नेहा जाट, आयुषी राठौर, मुस्कान राठौर,सोनाली सोलंकी, इंशु राठौर, नीलू गोरख, निकिता शर्मा, हिमांशी राठौर, नेहा यादव, रश्मि प्रजापति, खुशी जैन, सागर ओंझा, गुनगुन जोशी,निकिता दुबे आदि का सम्मान किया एवं अच्छे छात्र बनने का प्रण लिया गया।
Tags