Breaking Ticker

आयुष विभाग का जिलेभर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न


आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में फॉलोअप प्लान भी तैयार

शिवपुरी। जरावस्था (वृद्धावस्था) में स्वास्थ्य की रक्षा और जागरूकता हेतु एवं आयुर्वेद की अलख जगाने हेतु दिनांक.05.09.2024 को संपूर्णं शिवपुरी जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरो पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं एच.डब्ल्यू.सी. प्रभारी डॉ अभिषेक तोमर के विशेष सहयोग तथा एक सूत्र में बंधी पूरी टीम आयुष शिवपुरी द्वारा उत्साह और कर्तव्य निष्ठा के साथ किया गया जिसमें संपूर्ण जिले की 16 एच.डब्ल्यू.सी. पर स्टाफ द्वारा वृद्धजनों की अगवानी की गई उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही परिवार के सदस्य की तरह चर्चा करके उनका उपचार किया। नि:शुल्क औषधियां, औषधी पौधे प्रदान किये साथ ही फॉलोअप प्लान भी तैयार कर लिया है। इन शिविरों द्वारा शिवपुरी जिले में कुल 1870 वृद्धजन लाभार्थी रहे जिसमें 840 महिलाए तथा 1030 पुरूष लाभांवित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------