Breaking Ticker

प्रशिक्षण से निखरती है अध्यापन कला : राठौर



-पाँच दिवसीय प्रिपरेटरी स्टेज प्रशिक्षण का प्रथम चरण संपन्न , शिक्षकों को बांटे प्रमाण पत्र  

शिवपुरी।  प्रशिक्षण वह माध्यम है जो एक शिक्षक की अध्यापन कला को और अधिक निखारता है। बुनियादी शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है ऐसे में एफएलएन का ये प्रिपरेटरी स्टेज प्रशिक्षण बहुत अधिक महत्वपूर्ण है यहां विशेषज्ञों ने आपको कई नई टिप्स दी है लेकिन प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब यहां जो सीखा उसका प्रभावी प्रयोग आप लोग बच्चों के बीच कक्षा में करें। यह बात  कक्षा 3 व 4 पढाने वाले शिक्षकों के प्रिपरेटरी स्टेज के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रभारी बीआरसीसी सुनील राठौर ने कही।शिवपुरी विकास खण्ड का यह प्रशिक्षण शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोहनी सागर में प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए । प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में शिवपुरी विकासखण्ड के 160 नामांकित शिक्षकों में से 141 शिक्षक इस बैच में उपस्थित हुए। अगला चरण 9 सितंबर से  सुबह 9 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा।  प्रशिक्षण के समापन अवसर पर  प्रमुख रूप से तकनीकी सलाहकार हेमंत खटीक, सहित मास्टर ट्रेनर अंजना दण्डोतिया, उर्वशी शर्मा ,राजीव बाथम, बसंत श्रीवास्तव, शवा अली, रेखा रघुवंशी, धर्मेंद्र शर्मा , नितिन भार्गव  आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------