Breaking Ticker

विधायक और नपाध्यक्ष ने खाई एलवेडाजॉल की गोली, किया एनडीडी अभियान का शुभारंभ



- जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मना समारोह पूर्वक

शिवपुरी ।  शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा  ने स्वंय एलवेंडाजॉज की गोली खाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विधालय शिवपुरी में किया। जिसके उपरांत विधालय के छात्र-छात्राओं को एलवेंडाजॉल की कृमि नाशक गोली खिलाई गई। इसी प्रकार जिले के सभी विकासखंडों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन सपन्न हुआ। 

 उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस बर्ष भी राज्य स्तर से स्वास्थ्य विभाग  राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए थे। उक्त तात्मय में विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी कालेज शिवपुरी जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव, समाजसेवी मुकेश गोयल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, विधालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निजि स्वच्छता को कृमि मुक्ति के लिए आवश्यक निरूपित करते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं ही देश का भबिष्य है वह स्वस्थ्य रहेगे तो देश भी तरक्की करेगा। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कृमि से होने वाली रक्त अल्पता को दूर करने के लिए एलवेंडाजॉल गोली को सशक्त माध्यम बताते हुए छात्रों से स्वंय व पूरे परिवार को गोली खिलाने का संकल्प लेने हेतु कहा। कार्यक्रम को अमित भार्गव, सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का ंसचालन श्रीमती स्वाती बांझल ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल व्यास ने किया। इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ योगेन्द्र रघुवंशी, सईक्लोजिस्ट डॉ पिंकी,  जिला मिडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, आरएमएनसीएच संभागीय कोर्डिनेटर ऋषीकांत पांडे, मनकक्ष परामर्शदाता  उपस्थित थे।  

 “विकासखंडों में भी आयोजित हुआ एनडीडी डे”

नेशनल डीवार्मिंग डे अर्थात एनडीडी विकासखंड स्तर पर भी आयोजित किया गया जिसमें पिछोर में विधायक प्रीतम सिंह लोधी मुख्य अतिथि रहे वहीं विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी व जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी, सीबीएमओ डॉ रोहित भदकारिया और स्वास्थ्य अमले ने ने विशेष रूप से सहभागिता की । 

पोहरी में एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ राईस स्कूल में किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि धाकड मुख्य अतिथि रहीं व मंडल अध्यक्ष व समाज सेवी आशुतोष जैमनी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर वीएमओ दीक्षांत, बीसीएम शेर सिंह, बीईई आमीर खां, सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। 

बदरवास के शासकीय मॉडल स्कूल में एनडीडी का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा  यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सह अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, वीएमओ चेतेन्द्र कुशवाह सहित बीपीएम, बीईई उपस्थित रहे।  

नरबर में पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक के मुख्य आतिथ्य में एनडीडी अभियान का शुभारंभ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें सीबीएमओ डॉ एलडी शर्मा, बीसीएम सोनू जैन सहित स्वास्थ्य अमला एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को एलवेंडाजॉल टेबलेट चबा कर खाने को दी गई। विकासखंड करैरा में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में एनडीडी अभियान का श्रीगणेश हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------