केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहनी सागर डेम से पुलिस को 4 से 6 वर्षीय मासूम का शब बरामद हुआ है। शब कट्टे में बंधा हुआ था और उसके पैर बाहर निकल रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि गुरूवार सुबह मोहनी डेम के पंप ऑपरेटर चंदन सिंह कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह ने जानकारी दी कि सुबह 8 बजे से मैं ड्यूटी पर था और 9 बजे करीब मोहनी सागर डेम के पानी में मुझे एक अज्ञात बच्चे की तैरती हुई लाश दिखी जो एक हरे रंग के प्लास्टिक के कट्टे में पत्थर से नीले रंग की रस्सी में बंधी हुई थी जिसकी उम्र करीब 4 से 6 वर्ष की होगी। लाश सड़ी गली हालत में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव को मौके से बरामद किया।
इनका कहना है
पंप अटेंडर की सूचना पर से अज्ञात शव को मोहनी सागर डेम से बरामद कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया शव 5 से 6 दिन प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
केदार सिंह यादव
थाना प्रभारी, नरवर