-पानी बढ़ा तो पड़ोस के खेत के मकान की छत पर चढ़ गया, टॉर्च के सिग्नल से ग्रामीणों को बताई लोकेशन तब शुरू हुआ रेस्क्यू
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। जिलेभर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसे देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन लगातार अलर्ट मोड़ पर बना हुआ है। बुधवार की रात्रि बृजमोहन रावत पुत्र रघुवर रावत उम्र 50 वर्ष निवासी कैरुआ चौकी मगरौनी, थाना नरवर अपने खेतों पर फसल को देखने के लिए गया हुआ था तब पानी की स्थिति सामान्य थी। कुछ समय बाद पानी का स्तर लगातार बढऩे लगा तब खेतों के पास में ही बने सरदारो के डेरों पर मकान में अपने आपको सुरक्षित करने के लिए बृजमोहन रावत ने शरण ली। मकान के दोनों ओर पार्वती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता गया तो बृजमोहन छत पर पहुंच गया और अपने पास मौजूद टॉर्च को इधर-उधर घुमाने लगा। टॉर्च के सिग्नल से परिजन सहित ग्रामीणों को बृजमोहन के पानी में फंसे होने की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाने के बाद नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव अलर्ट मोड़ पर आए गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी शिवपुरी आपदा प्रबंधन टीम को दी और मयपुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। इस मौके पर तहसीलदार संतोष भी पहुंचे। थाना प्रभारी यादव ने बताया सबसे पहले रेस्क्यू शुरू करने के लिए ऐसी जगह की तलाश की गई जहां पर जल स्तर व गहराई कम हो जिससे रेस्क्यू आसानी से किया जा सके। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से करीब सुबह 9 बजे से रेस्क्यू शुरू किया। 4 से 5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बृजमोहन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बृजमोहन सहित परिवारजनों ने थाना प्रभारी केदार सिंह यादव सहित एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया।