Breaking Ticker

पिपरोदा उवारी के रिंकू केवट ने गटका जहर, पुलिस पर लगाए आरोप, पुलिस बोली आरोप निराधार साजिश का हिस्सा



शिवकांत सोनी, खनियांधाना :- खबर खनियाधाना से है जहां पर खनियाधाना के मायापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरोदा उवारी के एक युवक रिंकू केवट ने उस समय जहर घटक लिया जब घर से खनियाधाना आया था गांव के ही लोगों ने रिंकू के परिजनों को सूचना दी और रिंकू के लिए खनियाधाना के जीवनदान हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से शिवपुरी जिला चिकित्सालय शिवपुरी रेफर कर दिया है परिजनों के अनुसार युवक मायापुर थाने में मारपीट के मामले में आरोपी है और बह अपना आधार कार्ड देने के लिए मायापुर थाना गया था जहां पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा है कि पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर दी थी जिससे युवक ने जहर खाया है पर जब इस पूरे मामले पर मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह अहिरवार से बात की तो नीतू सिंह अहिरवार का कहना है कि उक्त व्यक्ति रिंकू केबट मार पीट के मामले में आरोपी है और आज वह आधार कार्ड देने के लिए थाने आया था और मारपीट के मामले में 3 दिन पहले ही उसकी जमानत हो गई थी आज यहां से जाने के बाद उसने क्या किया यह तो अभी तक हमें कोई सूचना नहीं है पूर्व में भी पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पिपरोदा उवारी गांव में ऐसे ही कई सामने आए है पुलिस पर दवाव बन जाय आपको बता दें कि पिपरोदा उवारी गांव में पूर्व में भी बड़ी-बड़ी शराब गांजे जैसी कार्यवाही हुई है आगे ऐसी कोई बड़ी कार्रवाई न हो इसलिए पुलिस पर दवा बनाने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------