शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी अंतर्गत रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत कपिल पुरोहित ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला और कोचिंग संचालक पति के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौंच की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बता दें कि कपिल पुरोहित के खिलाफ पूर्व में भी खोड़ी चौकी में अन्य मामले में केस दर्ज है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नीलम यादव पत्नी भानु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चौका थाना करैरा हाल निवासी ग्राम खोड़ अपने पति भानू यादव के साथ विगत 18 सितम्बर की रात्रि 8.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर करैरा से अपने घर खोड़ आ रही थी तभी जब उनकी मोटरसाइकिल बरेला प्रतिक्षालय के पास रोड पर पहुंची तो कपिल पुरोहित और वीकेश पुरोहित ने रोक ली और खोड़ में कोचिंग चलाने से मना किया। बकौल महिला, जब हमने कहा कि हमारी कोचिंग से आपको क्या आपत्ति हो रही है तो दोनों ने महिला सहित पति के साथ गाली गलौंच करते हुए डंडे से मारपीट कर दी। घटना में महिला व पति के यहां चोटें भी आई हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों ने जाते-जाते बाद में देख लेने की धमकी दी जिससे मैं व मेरा परिवार भयभीत है। पीडि़त ने घटना की रिपोर्ट खोड़ी चौकी पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने रोजगार सहायक सहित सहयोगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कायमी कर ली है।