प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 23 तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
शिवपुरी। गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर-पिपरसमा टोंगरा रोड़ शिवपुरी, बच्चों की तैराकी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए अपने इंटरनेशनल स्तर के सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल में 26 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसमें शिवपुरी शहर के किसी भी विद्यालय के बच्चे जो तैराकी में रुचि रखते हैं वे सभी विद्यार्थी इस तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें लड़के एवं लड़कियों के अलग-अलग दो ग्रुप हैं जिसमें प्रथम ग्रुप में कक्षा 6 से कक्षा 8 (50 मीटर फ्रीस्टाइल) व द्वितीय गु्रप में कक्षा 9 से कक्षा 12 (100 मीटर फ्रीस्टाइल) तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जानी हैं। और इस प्रतियोगिता में जीतने वाली प्रतिभाओं के लिए आकर्षक इनाम एवं सभी प्रतिभागियों के लिए सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किए जाएंगे। तैराकी प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 हैं, इच्छुक विद्यार्थी गुरु नानक इंटरनेशल स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।