Breaking Ticker

गीता पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, स्कूल संस्थापक को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



गीता पब्लिक स्कूल के लिए शिक्षक दिवस का महत्व और भी विशिष्ट इस संदर्भ में है कि स्कूल के संस्थापक आदरणीय स्वर्गीय श्री प्रेम नारायण पाराशर जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस(5 सितंबर) वाले दिन और पुण्यतिथि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (5 अक्टूबर) पर आती है। इस उपलक्ष पर विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को सजाया। प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपने आदर, सम्मान, कृतज्ञता व प्रेम को अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अपने भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है को बताया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर, गीत, नृत्य आदि प्रस्तुतियां देकर शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया गया। कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रिय शिक्षक की भूमिका को बखूबी निभाया व अपने अनुभव को सभी विद्यार्थियों के साथ साझा भी किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत विकास परिषद के कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के अंतर्गत स्कूल के दो सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व स्कूल के दो सर्वश्रेष्ठ छात्रों कक्षा 11वीं की छात्रा श्रद्धा शर्मा, कक्षा 12वीं के छात्र नीरज शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल संचालक, प्रिंसिपल व समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही। स्कूल संचालकों द्वारा सभी शिक्षकों को बधाई व सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------