Breaking Ticker

9वी कक्षा में असफल विद्यार्थियों को सुपरसेक्शन योजना से मिलेगा पुन: प्रवेश


-योजना को लेकर बैठक बुधवार को, जिला नोडल व विकासखण्ड प्रभारियों की हुई नियुक्ति

शिवपुरी। जिले के सरकारी हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वी में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग एक बार फिर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सुपरसेक्शन योजना लागू करने जा रहा है। 9 वी में अनुत्तीर्ण होने के बाद बहुत से विद्यार्थी शाला त्यागी हो जाते हैं। इस योजना से उनकी इस प्रवृत्ति पर रोक लगेगी वहीं ऐसे भी बहुत से छात्र है जो लगातार दो वर्ष 9 वी में अनुत्तीर्ण हुए और स्कूलों के द्वारा ही उन्हें बाहर कर दिया जाता है। अब उन्हें भी इस योजना के तहत पुन: स्कूलों में पंजीकृत किया जाएगा। जिले के ऐसे सभी स्कूल जहां पिछले साल 9 वी में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 या  30 से अधिक रही है, वहां यह योजना क्रियान्वित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर जहां आठों विकासखण्ड के बीईओ को प्रभारी नियुक्त किया है तो वहीं सहायक संचालक शालिनी दिनकर योजना की जिला प्रभारी होंगी जबकि प्राचार्य एनके जैन को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं सहायक प्रभारी के तौर पर वरिष्ठ अध्यापक अनूप सिंह परिहार को नियुक्त किया गया है। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी बीईओ योजना के क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने विकासखण्ड में सक्रिय एवं वरिष्ठ प्राचार्य को सहयोगी के रूप में दायित्व सौंपेंगे। इस पूरी योजना को लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे फिजीकल कॉलेज में बैठक भी आयोजित की गई है जिसमें जिले के ऐसे 60 स्कूलों के प्राचार्य व नियुक्त अधिकारी शामिल होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------