शिवपुरी।बाल मित्र ग्राम परासरी मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर गिर्राज धाकड़, आगनवाड़ी कार्यकर्ता नव्वो आदिवासी और आगनवाड़ी सहायिका,आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं शामिल हुईं।
महिला दिवस के विषय पर चर्चा की गई। इसमें महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, महिला अधिकार, एवं उनके स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। एवं नारी शक्ति के महत्व को बताते हुए उन्हें समझाया गया कि वे उनकी बच्चियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न रखें, सामाजिक कुरीतियों समाप्त करें, लिंग भेदभाव जैसी प्रथाओं से अपने आप को दूर रखें।
उन्हें समझाया गया कि जैसा वातावरण आप अपने बच्चों को दोगे, वैसे आपके बच्चों का भविष्य बनेगा। यदि घर में शराब पीकर पति और लड़के महिलाओं से अत्याचार करते है ऐसे लोगों की शिकायत तुरंत करना चाहिए । और सभी को सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई और वह अपने बच्चों की शादी कम उम्र में नहीं करेगी एवं शिक्षा उनकी पूर्ण कराएंगी ।