Breaking Ticker

नपा सीएमओ डॉ. केएस सगर ने साइकिल पर सवार होकर किया वार्डों का भ्रमण, सफाई पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा


अधीनस्थ अमले को होली के त्यौहार पर शहरवासियों सफाई, पानी की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने हेतु किया निर्देशित

केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. केशव सिंह सगर द्वारा वार्डो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा नगरपालिका के सचिन चैहान सहायक यंत्री, सहायक यंत्री सतीष निगम, कार्यालय अधीक्षक अब्दुल अकबर कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, उपयंत्री रामवीर शर्मा, उपयंत्री हितेश श्रीवास्तव, उपयंत्री पंचवेदी, सक्सेना राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा प्रोजेक्ट हेड डिवाईन विश्वजीत तिवारी, धर्मेन्द्र कौरव एवं सफाई दरोगा सुनील कोडे. व फतेहपुर सम्पवेल जल प्रभारी के साथ वार्ड क्रमांक 12,13,14 में पेयजल व्यवस्था, लाईट व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया आज सुवह भ्रमण की शुरूआत फतेहपुर सम्पवेल से की।

सीएमओ डॉ. सगर ने फतेहपुर सम्पवेल पर एकत्रित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि गर्मी तथा त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त क्षेत्रों में पर्याप्त जल प्रदाय किया जायें तथा ऐसे क्षेत्र जहॉ पानी पर्याप्त नहीं पहुंच पा रहा है उन क्षेत्रों की सूची तैयार कर वहॉ पानी की व्यवस्था की जायें खराब मोटरे को आगामी 24 से 48 घण्टें में ठीक किया जायें। वार्डो में समुचित सफाई तथा लाईट व्यवस्था रहे इसके लिए सफाई दरोगा एवं लाईट प्रभारी को निर्देश दिये गयें। 


शिवपुरी क्षेत्र फतेहपुर से शुरूआत करते हुये वार्ड क्रमांक 12 के नागरिकों कि सस्याओं को सुना जिनके द्वारा पानी की समस्या से डॉ सगर को अवगत कराया जिसपर डॉ सगर ने फतेपुर सम्पवेल जल प्रभारी को र्निदेश दिशा कि क्षेत्र में जितनी भी पानी की मोटर खराब पढी हुई है उन्हे 3 दिवस के भीतर ठीक कराकर पानी की सप्लाई सुचारू की जाये।   

फतेहपुर सम्पवेल पर वार्ड क्रमांक 12,13,14 का निरीक्षण कर उसकी साफ-सफाई देखी एवं संबध्रित सफाई दरोगा को कहा गया कि उक्त नाली कि सफाई प्रति दिन कि जाये जिससे उसमें कचरा इकटठा न हो सके व फतेहपुर पानी की टंकी के पास में स्ट्रीट लाईट मिली जिसपर लाईट प्रभारी को बताया गया कि किसी भी पोल पर दिन के समय लाईट चालू नहीं मिलनी चाहिये सभी पाइंटों पर टाइमर सेट किया जाये जिससे दिन के समय सुबह होते ही सभी लाईट बंद हो जाये। वार्ड में निरीक्षण के दौरान कुचमुदिया बस्ती में नागरिकों ने कई दिनों से पानी नहीं मिलनें की बात कही जिसपर सहायक यंत्री श्री चैहान जल प्रभारी को निर्देश दिया कि पानी की टंकी का सेडयूल बनाया जाये कि कब भरती है और प्रत्येक क्षेत्र में सेडयूल के आनुसार पानी कि सप्लाई की जाये जिसमें सभी जगहों पर पानी पहुचना चाहिये। वार्ड क्रमांक 13 की आजाद नगर कॉलोनी में दो जगहों पर हाई मास्क बंद मिले जिन्हें तत्काल रिपेयर कराने को कहा गया । आजाद नगर में पानी की टंकी से पानी फैलता हुआ देख, टंकी में तत्काल टोटियॉ लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त कॉलोनी में चबूतरा निर्माण के कारण नालीयां बंद मिली जिससे सडक पर पानी फैलता हुआ मिला तत्काल मौके पर ही सफाई दरोगा श्री सुनील कोडे को आदेश देकर  सफाई दल बुलाया गया जिसमें मौके पर ही नाली पर निर्माण किये हुये चाबुतरो को हटवाकर नाली की सफाई करवाई एवं सडक पर फैल रहे पानी की निकासी कराई गई ।


पानी को सड़कों पर फैलने से रोकने का करें प्रयास

सडकों पर पानी फैलता देख जल प्रभारी को निर्देशत किया गया कि जब पानी की लाईन चालु करने उपरांत यह देखना सुनिश्चित किया जाये कि उक्त पम्प ऑपरेटर से कहा जाये कि वह वार्ड में ऐसे स्थानों को देखें और लोगों को टोके कि आपका पानी भरने उपरांत पानी को न फैलायें एवं अपने पाईप में टोटी लगाये जिससे पानी व्यर्थ न फैले अपने घरों के नल की टोंटियां बंद करने की अपील भी कि जाये। 

वार्ड क्रमांक 11,12,13 में खाली प्लाटों पर पडे कचरे को देखकर सभी सफाई दरोगाओं को निर्देशित किया कि खाली प्लाटों की सूचि बनाकर तैयार कर मुझे प्रस्तुत करें जिससें उक्त प्लॉट मालिकों को सूचना पत्र जारी करें एवं ऐसे सीवेज टेंक जिसके सीधा पाईप नालियों से जोड दिया गया है उनकी भी सूचि उपलब्ध कराओं जिससे नोटिस जारी करें जिससे उक्त स्थलों पर हो रही गंदगी से कॉलोनीवासियों को परेशानियों से निजात मिल सकें।

वार्डवासियों से मतदान हेतु की अपील

सीएमओ डॉ. सगर ने सभी वार्डो में निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता की नागरिकों से अपील की गई स्वच्छता एवं मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण किया गया एवं मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड के सभी नागरिकों को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। एवं मतदान करने हेतु जानकारियॉ दी गई। 

वार्ड निरीक्षण में जा रहे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि मेरे प्रतिदिन निरीक्षण के दौरान जो अव्यवस्थायें एवं वार्ड में कमियॉ आ रही है उनका निराकरण करते चले मेरे द्वारा सप्ताह के लास्ट में समीक्षा की जावेगी उक्त समीक्षा में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य पूर्ण नही किया गया तों संबंधित के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

होली के त्यौहार पर सफाई व पानी की व्यवस्थाओं पर नजर

होली का त्यौहार को निकट देखते हुए भी सफाई दरोगाओं को सफाई हेतु निर्देशित किया गया एवं जल जोन प्रभारियों को निर्देशित किया कि होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए होली के त्यौहार से एक दिन पूर्व ही सभी टंकियों में पानी आवश्यक रूप से भण्डार कर लिया जावें एवं होली के त्यौहार पर पानी की नियमित सप्लाई की जावें। होलिका दहन को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये गये कि रोड पर होलिका दहन से पूर्व पर्याप्त मात्रा में मुरम डलवाई जाये जिससे हेलिका दहन से सड़क क्षतिग्रस्त न हों।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------