Breaking Ticker

सनवारा स्कूल का शिक्षक निलंबित, शराब पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल

शिवपुरी। कोलारस विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सनवारा में स्कूल कक्ष में शराब पार्टी का वीडियो पिछले माह वायरल हुआ था। इस मामले में बीईओ व बीआरसीसी कोलारस ने 28 अगस्त को जाँच कर शराब पार्टी के वायरल वीडियो की पुष्टि की थी और प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ समरसिंह राठौड़ ने यहां पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अमरसिंह आदिवासी को प्रथमदृष्टया गैरजिम्मेदार होकर अनुशासनहीनता बरतने व पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का आदी पाया है और उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोहरी रहेगा। बता दें कि पिछले माह सनवारा स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें स्कूल के कक्ष में उक्त शिक्षक व दो अन्य लोग कथिततौर पर शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं और स्कूल के बच्चों की भी समय से पहले छुट्टी कर दी। ग्रामीणों ने ही यह वीडियो  बनाकर वायरल किया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------