शिवपुरी। पिछले दिनों जिले के 79 जनशिक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता के परिणाम आ गए हैं। इस प्रतियोगिता में जिले के 23 छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया गया है। इन सभी होनहारों को सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सम्मानित किया। कलेक्टर ने इनका उत्साहवर्धन करते हुए पीठ थपथपाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने सभी बच्चों को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक विवेक श्रीवास्तव, एपीसी मुकेश पाठक, उमेश करारे, संतोष गर्ग, हरीश शर्मा, जिला प्रोग्रामर जुगराज प्रजापति, करैरा बीआरसीसी विनोद तिवारी, कोलारस बीआरसीसी हरिशरण शर्मा, योग शिक्षक जेपी शर्मा, दिलीप गोस्वामी, नरेन्द्र धाकड़, सोबित जैन सहित डीपीसी कार्यालय का अन्य स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। बता दें कि 79 केन्द्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा के दौरान कक्षा 2 से 5 प्राथमिक स्तर में 535 एवं कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर में 1505 विद्यार्थियों सहित कुल 2040 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से प्राथमिक स्तर के 8 व माध्यमिक स्तर के 15 विद्यार्थियों ने जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया।
इन होनहारों को मिला सम्मान
जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले जिन 23 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है उनमें प्रावि मोटाघसारई करैरा के रोनक ठाकुर, मावि मझेराताल शिवपुरी के इकरार खान, प्रावि ठेहसुहारा शिवपुरी के गौरव धाकड़, प्रावि भैंसोरा शिवपुरी की तपस्या धाकड़, प्रावि मिथलौनी करैरा की मिसिका श्रीवास, मावि दीघौद कोलारस की चंचल यादव, मावि सौनर नरवर के मान्वेन्द्र सिंह वैश्य, प्रावि ठकुरपुरा शिवपुरी की जियाना खान शामिल हैं। जबकि माध्यमिक स्तर में मावि मछावली करैरा के आशिक जाटव, मावि सलैया पिछोर के राज यादव, अशासकीय सनराईज अकादमी खनियांधाना की हिमानी सोनी, मावि डबियागोविंद पिछोर के विवेक प्रजापति, मावि समोहा नरवर के अवधेश लोधी, मॉडल उमावि करैरा के अरमान सैन, मावि दुल्हई पिछोर की एकता लोधी, मावि क्यारा खनियांधाना की वर्षा जाटव, मावि सुल्तानपुर नरवर के अवधेश कुशवाह, मावि ऊमरीकलां पिछोर के अजय लोधी, मावि खदोय पिछोर की दीपा सेन, मावि मनपुरा पिछोर के भानु प्रजापति, मावि क्रमांक 2 नरवर की मन्नत राजपूत, मॉडल उमावि पोहरी के नरेन्द्र कुशवाह व मावि सलैया के राज यादव शामिल है।