Breaking Ticker

विधायक प्रागी के प्रतिनिधि के घर के सामने सड़क बनी नहीं, स्वीकृत राशि आधी खर्च

विधायक निधि का प्रतिनिधि के सामने यह हाल तो जनता का भगवान मालिक


केदार सिंह गोलिया, 7999366077
शिवपुरी। बसपा प्रत्याशी के तौर पर करैरा विधानसभा से लगातार तीन चुनाव हारने के बाद भी प्रागीलाल जाटव ने जनता का दिल अवश्य ही जीत लिया था और लोगों की सहानुभूति उनके साथ जुड़ गई। यही वजह रही है कि जब उन्हें चौथी बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया तो लोगों ने उनका पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया और उन्हें भारी भरकम मतों से पहली बार जीत का स्वाद चका दिया। प्रागीलाल जाटव व्यक्तिगत रूप से भले ही सहज सरल और मिलनसार हो, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता पर हमेशा से प्रश्रचिन्ह लगते आए हैं। इसी तरह का नजारा कुछ करैरा नगर से लगी कलोथरा पंचायत में देखने को मिला। जहां पर उनके निज प्रतिनिधि दीपक अहिरवार के मकान के ठीक सामने विधायक निधि से वर्ष 2022 में 25 जनवरी को एक सीसी सड़क मंजूर हुई थी जिसकी लागत 81 हजार 300 रुपए थी। खासबात यह है कि सीसी सड़क तो बनना दूर की बात यहां पर पौने दो साल में मटेरियल तक नहीं डल पाया है। इससे भी बड़ी हैरान करने बाली बात तो यह है कि उक्त सीसी रोड़ के निर्माण के नाम पर आधी से अधिक 48 हजार 400 रुपए की राशि भी आहरित कर ली गई है। कलोथरा पंचायत में हुए इस भ्रष्टाचार ने विधायक की कार्यक्षमता पर अवश्य ही प्रश्रचिन्ह लगा दिया है क्योंकि जब विधायक अपने ही प्रतिनिधि के घर के आगे बनने वाली सड़क के नाम पर हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पाए तो फिर जनता का तो भगवान ही मालिक है। यहां बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के कई मामले देखने को मिल जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------