Breaking Ticker

कमल हमारा प्रत्याशी है हम पार्टी के सिपाही हैं: दिलीप मुदगल


भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बूथ 280 ग्राम थरखेड़ा में भाजपा का स्थापना दिवस

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी का 44 वा स्थापना दिवस पोहरी विधानसभा क्षेत्र सतनवाड़ा नरवर ग्रामीण मंडल के बूथ क्रमांक 280 ग्राम थरखेड़ा में समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। सबसे पहले भाजपा के पितृपुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद पार्टी की जनसंघ से लेकर पार्टी के स्थापना दिवस के विषय पर चर्चा करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल  द्वारा कहा कि कमल हमारा प्रत्याशी है हम पार्टी के सिपाही हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर रमाशंकर झा नंदपुर मंडल महामंत्री भाजपा अजय चौहान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतनवाड़ा रसाल सिंह बेस राजूसिंह बेस वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता माखन सिंह वेब एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------