बूथ विस्तार अभियान 2.0 की बैठक आयोजित
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तार योजना 2 के तहत बुधवार को बूथ क्रमांक 53, शक्ति केंद्र क्रमांक 3 पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार ने हर घर और हर वर्ग को किसी न किसी योजना का लाभ दिया है। गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोडऩे का काम हमें करना है। जैसे बार्डर पर सैनिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है वैसे ही आप सबकी भूमिका है। अगर हम अपने बूथ को सशक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारे लिए आसान है। मंडल अध्यक्ष केपी परमार ने कहा कि हितग्राही संपर्क के माध्यम से घर—घर पहुंचकर प्रतिदिन 10 परिवारों से संपर्क और संवाद करे। हम चुनावी रण में उतर चुके हैं। हमारे लिए हर दिन महत्वपूर्ण है। पार्टी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जो करणीय कार्य निर्धारित किए हैं, बूथ स्तर पर उन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में पार्षद सरोज धाकड़, मीना शाक्य, मंडल महामंत्री गिर्राज शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह, बूथ अध्यक्ष नरेश कुशवाह, बूथ समिति के सदस्य, शक्तिकेंद्र के मीडिया प्रभारी दिव्यांश सहित बूथ समिति के सदस्य, बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।