करैरा विधानसभा की समस्याओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु सौंपा पत्र
भोपाल। करैरा विधानसभा से प्रबल दावेदार कांग्रेस नेता रिटायर एसडीओ रामरूप महदोरिया ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके भोपाल स्थित निज निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान महदोरिया ने उन्हें करैरा विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही करैरा विधानसभा की समस्याओं से संबंधित एक पत्र उन्हें सौंपते हुए मांग रखी कि इन समस्याओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करें जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। इस दौरान रामरूप महदोरिया के साथ जिला महासचिव नवाब सिंह बैसला (एडवोकेट), किसान कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा (एडवोकेट), पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव श्याम सुंदर गुप्ता एवं दीपक सिंह भी मौजूद रहे। यहां बता दें कि कांग्रेस नेता रामरूप महदोरिया करैरा विधानसभा से एक सशक्त दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। वह लगातार कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं फिर चाहे घर-घर जाकर कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने की बात हो या फिर कांग्रेस के बड़े आंदोलनों में भाग लेने की। महदोरिया सभी जगह बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस के भोपाल में आयोजित राजभवन घेराव के कार्यक्रम में भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी गिरफ्तारी भी दी।
इन समस्याओं को रखी घोषणा पत्र में जोडऩे की मांग
रामरूप महदोरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया कि करैरा विधानसभा 23 के गांव-गांव में कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाते समय जो प्रमुख समस्याएं सामने आई हैं उनमें किसानों के अस्थाई कनेक्शन की बड़ी समस्या निकलकर सामने आई जिसमें विद्युत मंडल द्वारा अस्थाई कनेक्शन के ऐवज में 9 हजार रुपए की भारी भरकम राशि जमा कराई जा रही है जिसे जमा करना हर किसान के लिए संभव नहीं है इसलिए इस राशि को लघु एवं सीमांत कृषकों से भूमि के आधार पर लेना उचित होगा जिसे कांग्रेस के घोषणा पत्र में जोडऩे का आग्रह किया। वहीं राजस्व विभाग में ऑनलाइन बंटवारे की समस्या सहित सहकारी बैंकों में किसानों व जमाकर्ताओं की राशि समय पर वापस दिलाने हेतु इसे घोषणा पत्र में जोडऩे की मांग रखी।