शिवपुरी। जनपद सदस्यों के अधिकार और हितों के लिए कार्य करने वाले संगठन जनपद संघ पोहरी का हाल में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ है। इस दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं जनपद सदस्य अरविंद वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया है। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद एड. वर्मा ने सभी जनपद सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह हमेशा खरा उतरेंगे और जनपद सदस्यों के हक और अधिकारों के लिए सबसे आगे खड़े नजर आएंगे। यहां बता दें कि कुछ समय पहले ही पोहरी जनपद में सदस्यों द्वारा अपने अधिकारों की मांग के लिए तालाबंदी कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। यह पूरा विरोध प्रदर्शन अरविंद वर्मा के ही नेतृत्व में किया गया था। खासबात यह है कि पेशे अरविंद वर्मा अधिवक्ता हैं इसलिए उन्हें कानून की अच्छी समझ रखते हैं इस वजह से वह हमेशा ही लोगों के उनका हक, अधिकार और न्याय के लिए दर्जनों बार विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर उनकी आवाज बुलंद कर चुके हैं। अरविंद वर्मा के जनपद संघ अध्यक्ष निर्वाचित के बाद जनपद सदस्यों ने उनका फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया और बधाईयां दीं।
परिवार से विरासत में मिली राजनैतिक पृष्ठभूमि
यहां बता दें कि एड. अरविंद वर्मा वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव हैं। वह कल्याण वर्मा दुल्हारा वालों के सुपुत्र हैं उनका नाम पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से प्रबल दावेदारों में शुमार हैं। कल्याण वर्मा की बात करें तो न केवल उनका धाकड़ समाज में बर्चस्व है, बल्कि प्रत्येक समाज में वह अपनी व्यवहार कुशलता और समाजसेवी प्रवृत्ति के चलते अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। वहीं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री वर्मा की बात करें तो वह पोहरी क्षेत्र से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। साथ ही परिवार के अन्य सदस्य निर्वाचित रह चुके हैं। कुल मिलाकर बात करें तो अरविंद वर्मा को राजनैतिक पृष्टभूमि विरासत में मिली है यही वजह है कि उनमें राजनीति के माध्यम से समाजसेवा के गुण कूट-कूटकर भरे हुए हैं। इन्हीं सब खूबियों की वजह से वह क्षेत्र में सहज, सरल और स्पष्टवादी युवा नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं।