शिवपुरी। कोरोनाकाल के बाद बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली 5 वी और 8 वी की वार्षिक परीक्षाओं से पहले केन्द्रों पर शक्ति में रिलेक्सेशन के नाम पर उगाही का खेल शुरू हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर जिला मुख्यालय के विकासखण्ड से आ रही है, जहां कुछ केन्द्रों पर सम्मिलित स्कूलों से विकासखण्ड लेवल से एक अधिकारी के नाम पर उनका कथित गुर्गा स्कूलों से सुरक्षा शुल्क के ऐवज में 2000 रुपए प्रति स्कूल वसूलने में जुट गया है। इस शुल्क के बदले उन स्कूलों को आश्वासन दिया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उनके केन्द्र पर उन्हें कथित छूट दे दी जाएगी और यह शुल्क नहीं दिया तो साहब यहीं डेरा डाल लेंगे। बताया जाता है कि वसूली के इस खेल को लेकर कुछ ऑडियो भी हवा में तैर रहे हैं। हालांकि जिस अधिकारी के नाम पर उनका यह कथित गुर्गा उगाही कर रहा है उसमें वाकही में अधिकारी संलिप्त है या नहीं यह तो वक्त बताएगा फिलहाल इस कथित वायरल ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है।
परीक्षा से पहले साहब का "गुर्गा" सक्रिय, सुरक्षा शुल्क के नाम पर हर स्कूल से दो हजार की वसूली
0
8:56 pm
शिवपुरी। कोरोनाकाल के बाद बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली 5 वी और 8 वी की वार्षिक परीक्षाओं से पहले केन्द्रों पर शक्ति में रिलेक्सेशन के नाम पर उगाही का खेल शुरू हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर जिला मुख्यालय के विकासखण्ड से आ रही है, जहां कुछ केन्द्रों पर सम्मिलित स्कूलों से विकासखण्ड लेवल से एक अधिकारी के नाम पर उनका कथित गुर्गा स्कूलों से सुरक्षा शुल्क के ऐवज में 2000 रुपए प्रति स्कूल वसूलने में जुट गया है। इस शुल्क के बदले उन स्कूलों को आश्वासन दिया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उनके केन्द्र पर उन्हें कथित छूट दे दी जाएगी और यह शुल्क नहीं दिया तो साहब यहीं डेरा डाल लेंगे। बताया जाता है कि वसूली के इस खेल को लेकर कुछ ऑडियो भी हवा में तैर रहे हैं। हालांकि जिस अधिकारी के नाम पर उनका यह कथित गुर्गा उगाही कर रहा है उसमें वाकही में अधिकारी संलिप्त है या नहीं यह तो वक्त बताएगा फिलहाल इस कथित वायरल ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है।
Tags