नेशनल पार्क का भ्रमण कर जाना प्रकृति के बारे में
शिवपुरी। गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए फन डे एवं पूल डे एवं एडवेंचर डे का आयोजन किया गया। इसी तरह कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए माधव नेशनल पार्क में एज्युकेशन टूर के तहतत भ्रमण एवं एकत्रित की जानवरों, पक्षियों एवं तालाबों के बाड़े में जानकारी दी गई।
गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने एडवेंचर जोन, मिकी माउस, पूल में मौज मस्ती की। इसके अलावा कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने 3 बसों में सवार होकर माधव नेशनल पार्क पहुंचे। 3 गाइडों ने बच्चों को सांख्य सागर झील का इतिहास, नेशनल पार्क का कुल क्षेत्रफल, नेशनल पार्क में रहने वाले जीवों एवं पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी बच्चों को दी एवं बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। गाइड ने बताया कि यहां चीतल, बाहरसिंघा, हिरण, जंगली सुअर, नीलगाय, मगरमच्छ, पैंथर इत्यादि बड़े जानवर हैं एवं साइबेरियन वर्ड इस मौसम में आती हैं। बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने जॉर्ज कैसिल के लिए बनाई गई कोठी, अस्तबल, शिकार के तरीके, विभिन्न पेड़ पौधों एवं जड़ी बूटियों की भी जानकारी प्राप्त की और फिर अगले दिन इस शैक्षणिक टूर पर आपधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को इनाम दिए गए। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्राचार्या नीलम अरोरा ने सर्टिफिकेट एवं टाफिया देकर सम्मानित किया।










