जाम के हालात निर्मित न हो इसके लिए यातायात विभाग ने किया रूट तैयार
शिवपुरी। शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर बांकड़े हनुमान मंदिर पहुंचने वाले हनुमान भक्तों को यात्रा में कोई व्यवधान न आए इसके लिए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव और देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने संयुक्त रूप से बांकड़े हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट व्यवस्था इस प्रकार तैयार की है। कोई भी भारी वाहन जैसे बस, ट्रक,भूसे के ट्रैक्टर आदि सुरवाया फोरलाइन, आईटीआई तिराहा,गुना नाका, ग्वालियर नाका से बांकड़े मंदिर की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें पड़ोरा होते हुए ही शिवपुरी एवं झांसी की ओर आना और जाना पड़ेगा। यह व्यवस्था सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक लागू रहेगी। बांकड़े मंदिर व्यवस्था इस प्रकार रहेगी फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहन मंदिर परिसर तक जा सकेंगे लेकिन उन्हें वापसी कोटा गांव होते हुए ही आना पड़ेगा एवं ऑटो पार्किंग मंदिर के प्रथम द्वार झांसी रोड पर ही रहेगी ऑटो चालक मंदिर परिसर तक अपनी ऑटो नहीं ले जा सकेंगे। इस बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट करा दिया गया है।







