केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शिवपुरी प्रदेश में टॉपटेन में शामिल हो इसके लिए नगरपालिका प्रशासक एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और नगरपालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी द्वारा प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। केबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की मंशा है कि प्रदेश में शिवपुरी की स्वच्छता वाले शहरों में गिनती हो और शिवपुरी को एक नई पहचान मिले। केबिनेट मंत्री के निर्देशन में नगरपालिका धरातल पर लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि सीएमओ शैलेश अवस्थी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगरपालिका अमले के साथ न केवल नागरिकों से फीडबैक लिया, बल्कि नागरिकों को फीडबैक के बारे में बताया। उन्होंने नागरिकों को फीडबैक के प्रति जागकरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंकों में सिटीजन फीडबैक के अंक निर्धारित किए गए हैं। आपके द्वारा दिए गए फीडबैक से अंक मिलेंगे जिससे शिवपुरी की रैंकिंग बढ़ेंगी। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा फीडबैक देकर स्वच्छता सर्वे में शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने में अपना सहयोग दें। इस दौरान सीएमओ के साथ नगरपालिका के ब्रांड एम्बेसडर गौरव सिंघल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु दुबे, पूर्व नगर महामंत्री हरिओम राठौर, एसआई योगेश शर्मा, आरआई सुधीर मिश्रा, भूपेश बंसल सहित नगरपालिका टीम मौजूद रही।
यहां बता दें कि नागरिक फीडबैक में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सर्वेक्षण में कहीं पर कोई कमी न रह जाए, इसके लिए अफसर कोई कसर नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। सभी का ध्यान सर्वेक्षण में निर्धारित किए गए प्रत्येक नंबर पर है। यही वजह है कि सफाई कार्य के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। नगरपालिका द्वारा सर्वेक्षण के हर पैमाने पर खुली नजर रखकर दिन रात इसके लिए मेहनत की गई है कि सर्वेक्षण की परीक्षा में शिवपुरी न सिर्फ पास हो, बल्कि नंबरों में प्रदेश में टॉप टेन में शामिल हो जाए। सर्वेक्षण में कहीं पर कोई कमी न रह जाए इसके लिए नगर पालिका कर्मी पूरे जी जान से लगे हुए हैं। यही वजह है कि सर्वेक्षण में कहीं पीछे न रह जाए इसके लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।








