प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी पर काबू पाने देश के नागरिकों को वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच दिया: जिलाध्यक्ष राजू बाथम
शिवपुरी। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन स्थानीय शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी में किया गया। इस दौरान छात्रों और मैनेजमेंट से वैक्सीन संबंधी चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए देश के नागरिकों को वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच दिया है जिससे अब 12 वर्ष से ऊपर तक के बच्चे कोरोना से लड़ाई में तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी 12 से 18 वर्ष के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करना चाहिए। चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने मौजूद छात्रों से आग्रह किया कि सभी को आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवानी है यह वैक्सीन नि:शुल्क सरकार द्वारा लगवाई जा रही है। कार्यक्रम में स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर, प्राचार्य कीर्ति गाला व शिक्षक मौजूद रहे।
कल्याणी धर्मशाला में हुआ टीकाकरण
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्धारा आज कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालकों का टीकाकरण हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजू बाथम, वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवनीत सेन, और युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।








