हिमांशु राज मौर्य को रोमानिया बॉर्डर पहुंचने में अभी भी 600 किमी. की दूरी करना है तय, परिजन चिंतित
0
8:24 pm
शिवपुरी। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मुश्किलें और परिजनों की चिंताएं अभी भी कम नहीं हुई हैं। भारत के करीब 1000 छात्रों के साथ एमबीबीएस के छात्र शिवपुरी निवासी हिमांशु राज मौर्य भी यूक्रेन में अभी भी फंसे हुए हैं। उनके पिता श्योपुर जेल के जेलर विजय एस मौर्य एवं माता माया मौर्य और भाई डॉ. कपिल मौर्य ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि अभी भी उनके बालक को रोमानिया बॉर्डर पहुंचने के लिए 600 किमी. की दूरी तय करना है। हिमांशु अन्य छात्रों के साथ भूखे-प्यासे मुश्किल परिस्थितियों में फंसा हुआ है। हमारे बेटे को कब और कैसे सुरक्षित बाहर निकालकर स्वदेश लाया जाएगा इसकी बहुत चिंता है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा व उसके साथी नमकीन खा कर पिछले कई दिनों से अपना दिन गुजार रहे हैं। वहां लगातार बमबारी हो रही है, हालात बहुत खतरनाक हैं। हिमांशु डॉक्टरी पढ़ाई करने 6 महीने पहले ही शिवपुरी से यूक्रेन रवाना हुआ था। हमें क्या पता था कि वहां रूस आक्रमण कर देगा और हालात बिगड़ जाएंगे। हम बहुत चिंतित हैं। कुछ दिनों पहले मेडिकल छात्र हिमांशु राज मौर्य ने अपनी और अपने साथी मित्रों की सकुशल वापसी को लेकर सोशल साइट्स पर पहले पोस्ट की थी जिसमें भारत सरकार से मार्मिक गुहार लगाकर उसने कहा था कि उसके साथ हजारों लोग यहां बंकर में फंसे हैं। प्लीज पीएम मोदी जी, मुझे और मेरे दोस्तों को यहां से निकाल लीजिए।
Tags






