शिवपुरी। अवैध रूप से रेत, मुरम व बोल्डर को लेकर खनिज विभाग के द्वारा लगातार जिले भर में निरीक्षण किया जा रहा है। इसीक्रम में खनिज विभाग के अधिकारी मृगेन्द सिंह के द्वारा जब यह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि तभी शहर के पोहरी चौराहे के निकट एक ट्रेक्टर को पकड़ा गया जिस पर वाहन रजिस्ट्रेशन भी अंकित नहीं था। इस ट्रेक्टर में तीन घन मीटर से अधिक बोल्डर खण्डे इस ट्र्रेक्टर में पकड़े गए है। यहां ट्रेक्टर अशोक शर्मा निवासी शिवपुरी का बताया गया है। ट्रेक्टर को पकडऩे के बाद खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर खनिज अधिकारी मृगेन्द्र सिंह के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जिले के करैरा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है यहां सूचना मिलने पर लगातार निरीक्षण व कार्यवाहीयां जारी है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077






