Breaking Ticker

वन रक्षक का वायरल वीडियो: चंद टुकड़ों के लालच में जंगल की सुरक्षा दांव पर?


कोलारस- 
जहां एक ओर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर वृक्षारोपण कर रही है, वहीं दूसरी ओर वन रक्षक ही जंगलों की सुरक्षा में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलारस नगर के राई रोड पर एक वन रक्षक लकड़ी से भरी बैलगाड़ी पकड़ता है, लेकिन चंद टुकड़े लेकर उसे छोड़ देता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस वनरक्षक पर पहले भी लेनदेन कर वन भूमि पर खेती करवाने के आरोप लग चुके हैं। आरोप है कि जहां दबंगों पर इनका बस नहीं चलता, वहीं गरीबों को परेशान किया जाता है।


नोट: SVP24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit