बच्चों के बीच जाकर उन्हें सजग रहने के लिए प्रेरित किया
शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास द्वारा आईपीएस स्कूल, पटेल पार्क एवं आंगनवाड़ी केंद्र नोहरी कला में किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे, सदस्य रघुवीर सिंह श्रीवास, वन स्टॉप सेंटर से मंजू धाकड़, आरती शर्मा,बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जैन, मनीष शर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कुशवाह, केदार शर्मा, अभिषेक शर्मा, जसवंत कुशवाह आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी जितेश जैन सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दी गई। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे द्वारा बच्चों को पोक्सो एक्ट के तहत सुरक्षित सुरक्षित स्पर्श आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करके अपनी शिक्षा जारी रखें। वन स्टॉप सेंटर एवं घरेलू हिंसा के बारे में मंजू धाकड़ बन स्टॉप सेंटर द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान छात्र प्रमोद धाकड़, अंकित बाथम, रोहित धाकड़ द्वारा बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया के बारे में सवाल किए गए जिनका समाधान किया गया। छात्राओं में कुमारी काजल जाटव, जिया कुशवाह पलक शाक्य द्वारा सुरक्षित सुरक्षित स्पर्श एवं पोक्सो एक्ट से जुड़े मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए जिनका समाधान डॉ सुषमा पांडे द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कुशवाहा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।






