आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज है हत्या प्रयास का मामला
शिवपुरी। रन्नौद थाना पहुंचकर फरियादी मुकेश लोधी ने 3 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 02/03/22 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर ने उसके कमरे का ताला तोङकर उसमें रखी दो मोटर साईकिल कीमती 110000 रूका चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
अपराध को गंभीरता से देखते हुये राजेशसिंह चन्देल पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया साहब एंव एस.डी.ओ.पी. कोलारस निरंजनसिंह राजपूत के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अंशुल गुप्ता द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति पंचायत भवन ग्राम इचौनिया के पास सस्ते दामो में मोटर साईकिल बेचने की बात कर रहा है। मुखबिर सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया व चोरी गई सम्पत्ति के बारे मे पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार कर आरोपी ने अपने मलिया ढोङा वाले खेत में बनी पाटोर में चोरी की गई मोटर साईकिलो को छुपाना बताया। जहां से उक्त दोनो मोटरसाईकिले बरामद कराई। आरोपी के कब्जे से कुल चोरी गया मशरूका कीमती करीवन 110000 रूपये का बरामद किया गया आरोपी पर पूर्व से थाना हाजा पर मारपीट एवं हत्या का प्रयास का अपराध कायम है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अंशुल गुप्ता, सउनि महेन्द्र पाठक, सउनि बृजमोहन प्र.आर. 602 सरदार सिंह, आर. 488 केदारीलाल, आर.973 सुमित जाट, आर. 716 दीपक सिंह, आर. चालक 383 रणवीर सिंह सराहनीय भूमिका रही।






