Breaking Ticker

निजी फलोद्यान योजना के तहत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पौधरोपण

शिवपुरी। निजी फलोद्यान योजना के तहत किसानों के खेतों में बागान तैयार किए जा रहे हैं। इसमे अभी चयनित हितग्राहियों को पौधे प्रदान कर पौधारोपण किया जा रहा है और आर्थिक मदद दी जा रही है। गुरुवार को ग्राम सतनवाड़ाकला में हितग्राही चरण सिंह के खेत में पौधारोपण किया गया। जिसमें 400 नींबू के पेड़ लगाए गए। उनके लगभग 6 बीघा के मिनी खेत में नींबू के पौधे लगाए गए हैं। यह लगभग 3 वर्ष में तैयार होंगे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, वनमंडलाधिकारी लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पौधरोपण किया। कलेक्टर ने हितग्राही से योजना के लाभ के संबंध में भी चर्चा की और जनपद सीईओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चयनित हितग्राहियों को योजना की विस्तार से जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया जिस समय पर हितग्राही को जितनी राशि दी जाना है वह प्रदान की जाए। और तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराएं। साथ ही यह हितग्राही की भी जिम्मेदारी है कि वह खेत की अच्छी देखभाल करें, क्योंकि बागान तैयार होने से किसान को अच्छी आय होगी और कम जमीन से भी बेहतर लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------