Breaking Ticker

बीपीएम जयहिंद मिशन और संत रैदास ने गोद लिए बूथ पर पिलाई पोलियो की दवा

  • सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा सहित अन्य अधिकारी ने पल्स पोलियो में दिया योगदान 
शिवपुरी-पल्स पोलिया अभियान के तहत जिला कलेक्टर सुश्री अनुग्रह पी.के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा के मुख्यातिथ्य मे समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा गोद लिए गए बूथ करौंदी कॉलोनी एवं पुरानी जिला जेल परिसर पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा ने पोलियो बूथ गोद लेने पर संस्था के कार्यो को सराहा और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए रैली निकालकर संदेश देने के कार्य को भी सराहा।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिवर, डॉ.एन.एस.चौहान डीएचओ, एसडीओ अवधेश सक्सेना, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली चौधरी, नीरज कुमार छोटू, नितिन शर्माए आदित्य शिवपुरी, सोनू चौधरी, विक्की जाटव, जेल पर उपस्थित एएन एम सोनम राजपूत, आशा कार्यकर्ता विजया रजक और करोंदी कालोनी में उपस्थित  कार्यकर्ता अर्चना शर्माए सहायिका श्रीमती अर्चना शाक्यए लल्ला पहलवानए मुरारी व्यासए आदि सदस्य उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------