Breaking Ticker

आम आदमी पार्टी ग्वालियर चम्बल जोन के सम्मेलन का आयोजन

  • मोदी-शाह की जोड़ी को हराने के लिए पूरे मप्र में पोल खोल अभियान चलाया जाएगा: आलोक
  • एड.पीयूष शर्मा बने पुन: आप पार्टी के जिलाध्यक्ष 
शिवपुरी-आज आम आदमी पार्टी के ग्वालियर जोन के सम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश में मोदी-शाह की जोड़ी को हराने के लिए भाजपा के खिलाफ  वोट दिया जाएगा और इसलिए पूरे प्रदेश में पोल खोल अभियान चलाया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि दिल्ली में आप के प्रत्याशियों को जिताने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। इस दौरान आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल द्वारा एक बार पुन: आप पार्टी की जिला शिवपुरी में कमान सौंपते हुए एड.पीयूष शर्मा को घोषित किया और उन्हें नए सिरे से जिले की कार्यकारिणी तैयार कर आप पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में आप पार्टी के विशेष पोल-खोल अभियान के तहत जनता को जागरूक कर भाजपा के विरोध में मतदान कराया जाएगा। आप पार्टी जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत होने पर एड.पीयूष शर्मा ने संगठन को आश्वस्त किया कि वह संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें और लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में आप पार्टी को भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताकर मोदी-अमित शाह जोड़ी के विरूद्ध वोटिंग कराने पर बल दिया जाएगा। एड.पीयूष शर्मा के साथ इस अवसर पर सम्मेलन में हिमांशु कुलश्रेष्ठ, सोमिल शर्मा, यतीन्द्र कुशवाह, मनीक्षा तोमर, राजेश गुर्जर, सतेंद्र सिंह तोमर, शैलेन्द्र भदौरिया, दिलीप मिश्रा, कुलदीप बाथम, रामवती शाक्य, अशोक भदौरिया, बलवीर बघेल, भूपेंद्र कराना, योगेंद्र कुशवाह, गीता शर्मा, पवन चोपड़ा, विश्वजीत रतोनिया, अनीस खान, आशीष राय, विवेक शर्मा, अजय सिकरवार, श्याम सिंह सिकरवार, रूपचंद, पीयूष शर्मा, रूद्रप्रताप सेंगर, अजय सारवान, घनश्याम तोमर, सुनील माहौर आदि साथी शामिल हुए। सभी साथियों ने एड.पीयूष शर्मा के आप पार्टी जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव में महती जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया और बधाईयां दी।
भाजपा कांग्रेस ने राजनीति को स्वार्थ केन्द्रित बनाया : आलोक अग्रवाल
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राजनीति को स्वार्थ केंद्रित कर धंधा बना दिया है वहीं आम आदमी पार्टी की राजनीति सेवा की राजनीति है और इसे हम सिर्फ प्रेम और प्रेरणा के माध्यम से ही आगे ले जा सकते हैं । हमें अपने हृदय को प्रेमपूर्ण बना कर आम आदमी की सेवा में आनन्द की प्राप्ति करनी है तो साथ ही तमाम शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले कर अपना सर्वस्व त्याग करने के संकल्प के साथ आम आदमी को सर्वोपरि लाना होगा और राजनीति में आमूल चूल परिवर्तन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5 साल में मोदी.शाह की जोड़ी ने देश को रसातल में पहुंचा दिया है और यह जोड़ी देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हो गयी हैं। अत: लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी.शाह की जोड़ी को हराना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए आप मध्यप्रदेश में चुनाव ना लड़ते हुए भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चला कर भाजपा के खिलाफ वोट करेगी ।

लोकसभा अभियान समितियों का गठन

सम्मेलन में यह भी तय किया गया कि दिल्ली में आप के प्रत्याशियों को जिताने हजारों की संख्या में प्रदेश से कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे । इसके लिए जिला स्तर पर लोकसभा अभियान समितियों का गठन किया गया है। इस हेतु ग्वालियर जिले में श्री शैलेन्द्र भदौरियाए मुरैना जिले में श्रीकृष्ण कुशवाहएभिंड जिले में अनूप दीक्षित,शिवपुरी जिले में पीयूष शर्मा एवं दतिया जिले में जयेन्द्र सोमवंशी एवँ श्योपुर जिले में कुलदीप तोमर को अध्यक्ष बनाया गया है। जिले में आने वाली विधानसभा के प्रत्याशी एवँ विधानसभा प्रभारी इस समिति के उपाध्यक्ष होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------