भोपाल। कई जिलों के एसपी और कलेक्टरों के खिलाफ लगातार शिकायतें चुनाव आयोग को पहुंच रही हैँ। भाजपा द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत के बाद सीधी कलेक्टर अभिषेक सिंह पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि वह कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ पहुंचाना चाहते हैं इससे पहले भाजपा ने छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को हटाने की मांग की थी। शिकायत में कहा गया था कि कलेक्टर ङ्क्षछंदवाड़ा कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को किसी संवैधानिक पद पर न रहते हुए शासकीय कामकाजों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर रहे हैं और लोकसभा प्रत्याशी के रूप में जनता से उनका परिचय करा रहे हैं।
भाजपा ने चुनाव आयोग से सीधी कलेक्टर अभिषेक सिंह पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। बीजेपी का आरोप है कि कलेक्टर ने पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करते हुए सिंघावल, सीधी और धोहनी विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों को 23 मार्च को बदल दिया। चुरहट 76 के सेक्टर अधिकारियों को नहीं बदला जाना पक्षपात पूर्ण है। आयोग से भाजपा ने सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह पर एक मामले का हवाला देते हुए धारा 144 का उल्लंघन का आरोप लगाया है।







