शिवपुरी। ग्वालियर से शिवपुरी के बीच में भले ही फोर लाइन सड़क बनकर तैयार हो गई हो, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण है सड़क पर दौड़ने वाली खटारा यात्री। बस आपरेटरों द्वारा किराया पूरा वसूला जा रहा है लेकिन सेवाओं के नाम पर यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी तरह का मामला आज बुधवार की शाम सामने आया जब एक सिंह ब्रदर्स की बस ग्वालियर से शिवपुरी के लिए यात्रियों को ₹120 प्रति सवारी के हिसाब से भरकर लाई। बस स्टॉप द्वारा सवारियों को तो ठूंस ठूंस कर भर लिया गया लेकिन उसकी स्टेयरिंग गड़बड़ा रही थी। रास्ते मे बस स्टाफ द्वारा दो बार स्टेयरिंग को जुगाड़ से ठीक किया। बेचारे डरे सहमे यात्री यात्रा करने को मजबूर थे। इस तरह का हाल एक बस का नहीं बल्कि दर्जनों बसों का है। यहां बता दे कि शासन द्वारा संचालित लग्जरी बसों पर कई हमले करवाये क्योंकि इनके आगे प्राइवेट बस ऑपरेटरों की खटारा बसों का चलना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो रहा था।
यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी फोरलाइन पर दौड़ती खटारा बसें
0
6:08 pm
शिवपुरी। ग्वालियर से शिवपुरी के बीच में भले ही फोर लाइन सड़क बनकर तैयार हो गई हो, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण है सड़क पर दौड़ने वाली खटारा यात्री। बस आपरेटरों द्वारा किराया पूरा वसूला जा रहा है लेकिन सेवाओं के नाम पर यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी तरह का मामला आज बुधवार की शाम सामने आया जब एक सिंह ब्रदर्स की बस ग्वालियर से शिवपुरी के लिए यात्रियों को ₹120 प्रति सवारी के हिसाब से भरकर लाई। बस स्टॉप द्वारा सवारियों को तो ठूंस ठूंस कर भर लिया गया लेकिन उसकी स्टेयरिंग गड़बड़ा रही थी। रास्ते मे बस स्टाफ द्वारा दो बार स्टेयरिंग को जुगाड़ से ठीक किया। बेचारे डरे सहमे यात्री यात्रा करने को मजबूर थे। इस तरह का हाल एक बस का नहीं बल्कि दर्जनों बसों का है। यहां बता दे कि शासन द्वारा संचालित लग्जरी बसों पर कई हमले करवाये क्योंकि इनके आगे प्राइवेट बस ऑपरेटरों की खटारा बसों का चलना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो रहा था।







