शिक्षाकर्मी बनने के लिए वर्ग 1 की ऑनलाइन परीक्षा में आजमाया था भाग्य
शिवपुरी। वर्तमान मेें मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा वर्ग-1 की शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में अंग्रेजी का प्रश्रपत्र परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के सिर के ऊपर से जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शिवपुरी शहर मेें फेकल्टी के नाम पर बच्चों के टागरेट बैच बनाकर हजारों रुपए की फीस ऐंठने वाले अकेडमी के अंग्रेजी के ही शिक्षक अंग्रेजी विषय से पास तक नहीं हो सके। सूत्रों की मानें तो शहर के विष्णु मंदिर क्षेत्र में संचालित एक नामी गिरामी अकेडमी और राजेश्वरी रोड पर संचालित एक अकडेमी में वर्षों से अंग्रेजी विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक अंग्रेजी विषय से पास तक नहीं हो सके। खासबात यह है कि सदमे के कारण इन शिक्षकों ने अपने सेल फोन तक बंद कर रखे हैं क्योंकि इन्हें अपने ही छात्रों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। वहीं इसका असर इन अकेडमी संचालकों के मोटी फीस ऐंठने वाले खेल पर पडऩे वाला है। क्योंकि इनके द्वारा बच्चों को तरह-तरह के लुभावने वादे किए जाते हैं और पास होने की गारंटी ली जाती है। लेकिन इनकी गारंटी की पोल अब खुल चुकी है क्योंकि इनके टीचर ही इस लायक नहीं कि वह खुद पास हो सकें तो फिर बच्चों का भविष्य क्या खाक संवालेंगे? हालांकि कुछ ऐसे बच्चों ने इस परीक्षा को पास कर लिया है जो पार्ट टाइम तैयारी कर रहे थे। टीचरों का फेल होना इन दिनों अकेडमी में आने वाले छात्र-छात्राओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।







