Breaking Ticker

बड़ी खबर - सट्टे पर सख्त हुए एसपी, उपनिरीक्षक सहित पाँच को किया निलंबित

शिवपुरी अपडेट डॉट कॉम की खबर पर पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्सशन, बोले-शहर में नहीं चलने दिया जाएगा सट्टा
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। शहर में जिस तरह पुलिस की सरपरस्ती में सट्टा कारोबार चलने की खबरें सामने आ रही थीं और इस मामले को शिवपुरी अपडेट डॉट कॉम ने प्रमुखता से उजागर किया था। उस खबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने न केवल गंभीरता से लिया, बल्कि तत्काल इस मामले में अपने ही विभाग के सट्टे में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को भी अंजाम दे डाला। पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी अपडेट को समाज से जुडे संवेदनशील मामले को उठाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज को विनिष्ट करने वाले इस कारोबार को किसी भी स्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा। इसमें लिप्त समाज का कोई व्यक्ति हो या फिर पुलिस का उसे बख्सा नहीं जाएगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की सट्टा  के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष पुलिस टीम का गठन  कर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचंन्द दोहरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची एवं सट्टा सामग्री मिली। नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम महेश पुत्र परमू खटीक उम्र 39 साल निवासी संजय कॉलोनी, प्रकाश पुत्र मनसा प्रजापति उम्र 35 साल , अजब उर्फ दीपक  पुत्र अशोक राठौर  उम्र 20 साल निवासीगण लुधावली, चंदन पुत्र किशन लाल जाटव  उम्र 24 साल  निवासी  धोवीपुरा,अज्जू उर्फ अजय पुत्र राजू अग्रवाल उम्र 24 साल  निवासी शंकरपुर का होना बताया  जिनके कब्जे से मिली सट्टा सामग्री एवं 12680 रू नगदी एवं सट्टा सामग्री को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी क्रम में थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर मोहल्ले से सट्टे के फड़ पर कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा आरोपी टिंकल पुत्र राधेश्याम राठौर ,राहुल पुत्र राजकुमार जाटव, संजय शर्मा, हरी शंकर पुत्र रामजीलाल ओझा, कन्हैया पुत्र चमन लाल धाकड़, ऋतिक पुत्र राजेश जाटव ,मनोज पुत्र गोविंद ओझा, कल्याण पुत्र रामजी लाल कोली, अतर सिंह पुत्र लोधीराम जाटव ,प्रेम पुत्र डोगाराम  जाटव, हुकुम पुत्र हरिराम प्रजापति ,राजीव पुत्र रामजीलाल नामदेव को दबोच कर उनके कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची नकदी 8500  रुपए एवं सट्टा सामग्री मिली जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही की गाज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत  राठौर मोहल्ला बीट  एवं  थाना फिजिकल अंतर्गत कमलागंज बीट में सट्टा की गतिविधियां संचालित होने के परिणाम स्वरुप  संबंधित बीट अधिकारियों उनि अशोक शर्मा ,सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि बी. एल.  दोहरे, सउनि जगदीश पाराशर, प्रआर. तुलाराम को  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी फिजिकल को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है ।

इनका कहना है

आपके माध्यम से मुझे सट्टे की जानकारी मिली। इसके बाद टीम गठित कर छापामार कार्यवाही कर सट्टे में लिप्त आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया, साथ ही संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है।
राजेश हिंगणकर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit