शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है। सट्टे का यह कारोबार प्रतिदिन लाखों रूपये इधर से उधर करता है। हैरानी की बात कि सट्टे का यह कारोबार राठौर मोहल्ला में पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा है। मकान के भीतर एक व्यक्ति बेखौफ होकर सट्टे की पर्चियां काट रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ पुलिसकर्मियों से सट्टा कारोबारी की दोस्ती हो गई है। अब हालात ये हैं कि राठौर मोहल्ला सहित कोर्ट रोड व अन्य स्थानों पर सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस न तो कदम उठा रही है और न ही कलम। नतीजतन सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है। यहां बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र की कोर्ट रोड पर कुछ माह पूर्व एसडीओपी शिवपुरी ने खुद लाखों का सट्टा पकड़ा था, लेकिन कुछ समय गुजरने के बाद भी यहां पर बदस्तूर सट्टा कारोबार प्रारंभ हो गया। ऐसा नहीं है कि पुलिस सटोरियों को नहीं जानती, जानती भी इतनी करीब से है कि साथ उठना-बैठना है।
प्रतिदिन हो रहा लाखों का सट्टा
मोहल्ले में लाखों रुपये का सट्टा खेला जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि हाईटेक हुए इस कारोबार में सटोरिये खुलकर दांव लगवा रहे हैं।







