केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। शिवपुरी विधायक एवं पूर्व कैंबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फोरलेन बायपास शीघ्र चालू करने के लिए नितिन गडकरी जी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, पियुष गोयल रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि बायपास मार्ग चालू न होने के कारण बाहरी बाहनों का आवागमन शिवपुरी नगर के अंदर से हो रहा है जिससे काफी दुर्घटनाओं घटित हो रही है, ट्राफिक जाम की स्थिति कई बार बन जाती है जिसके कारण जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बायपास मार्ग एक वर्ष से तैयार है परन्तु दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस न होने के कारण मार्ग चालू नहीं हो पा रहा है। नोहरी कलां और ककरवाया के नजदीक लोड टेस्टिंग न होने के कारण 17 किलो मीटर लम्बा फोरलेन चालू हेाने में कठिनाई आ रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजें सिंधिया ने दोनों विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि, अपने अधिनष्त अधिकारियों को आदेशित करें जिससे लोड टेस्टिंग शीघ्र हो और बायपास रोड़ चालू हो सकें और जनता को परेशानियों से निजात मिल सकें।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077






