शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सीवर लाइन प्रोजेक्ट ने एक ओर पूरे शहर को बर्बाद करके रख दिया है, वहीं दूसरी ओर इस प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारी अधिकारी भी बिना मानकों की परवाह किए अपनी मनमानी पर तुले हुए हैं। कहीं सड़कें धसक रही हैं कहीं सड़कों पर मुरम का ढेर लगा है जिससे राहगीर आये दिन चोटिल हो रहे हैं। संबंधित ठेकेदार न जनता की सुन रहे हैं और न न्यायालय के आदेशों की परवाह कर रहे हैं। नए घटनाक्रम में पिछले कई दिनों से विष्णु मंदिर के सामने छत्री रोड पर जो काम चल रहा है माननीय न्यायालय की स्थायी निषेधाज्ञा के होते हुए भी सबंधित ठेकेदार ने महेन्द्र अग्रवाल के भूखंड सर्वे न. 243/1 में पानी निकासी के लगे हुए पाइप उखाड़कर फेंक दिए तथा उनके भूखंड पर बनी हुई खंडों की बाउन्ड्री तोड़कर मलबे के साथ गढ्ढे में भरकर नष्ट कर दी है। उनकी आर्थिक क्षति के साथ इस पाइप के टूटने से विष्णु मंदिर के पीछे के हजारों लोग तो परेशान होंगे ही माननीय न्यायालय की जो अवमानना हुई है उसकी किसी रूप में क्षति पूर्ति नहीं हो सकती।
सीवर प्रोजेक्ट: न्यायालय के आदेश की उड़ाई धज्जियां
0
7:16 pm
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सीवर लाइन प्रोजेक्ट ने एक ओर पूरे शहर को बर्बाद करके रख दिया है, वहीं दूसरी ओर इस प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारी अधिकारी भी बिना मानकों की परवाह किए अपनी मनमानी पर तुले हुए हैं। कहीं सड़कें धसक रही हैं कहीं सड़कों पर मुरम का ढेर लगा है जिससे राहगीर आये दिन चोटिल हो रहे हैं। संबंधित ठेकेदार न जनता की सुन रहे हैं और न न्यायालय के आदेशों की परवाह कर रहे हैं। नए घटनाक्रम में पिछले कई दिनों से विष्णु मंदिर के सामने छत्री रोड पर जो काम चल रहा है माननीय न्यायालय की स्थायी निषेधाज्ञा के होते हुए भी सबंधित ठेकेदार ने महेन्द्र अग्रवाल के भूखंड सर्वे न. 243/1 में पानी निकासी के लगे हुए पाइप उखाड़कर फेंक दिए तथा उनके भूखंड पर बनी हुई खंडों की बाउन्ड्री तोड़कर मलबे के साथ गढ्ढे में भरकर नष्ट कर दी है। उनकी आर्थिक क्षति के साथ इस पाइप के टूटने से विष्णु मंदिर के पीछे के हजारों लोग तो परेशान होंगे ही माननीय न्यायालय की जो अवमानना हुई है उसकी किसी रूप में क्षति पूर्ति नहीं हो सकती।
Tags






