Breaking Ticker

महाविद्यालय में उत्साह एवं हर्षोल्लास से स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन

शिवपुरी। 35 एमपी एनसीसी बटालियन शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल एसके सिसौदिया के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की दोनों एनसीसी इकाईयों के लगभग 160 कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सप्ताहभर विभिन्न गतिविधियां की गई। सप्ताह के अंतिम दिन आज महाविद्यालय परिसर में कैडेट्स द्वारा उत्साह और हर्षोल्लास के साथ स्वच्छता पखवाड़े समापन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पुनीत कुमार ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करे तो पूरा देश स्वत: ही स्वच्छ हो जाएगा। एनसीसी ले. डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान समाज में स्वच्छता से संबंधित जागरुकता फैलाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैली जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन ले. डॉ. गुलाब सिंह जाटव ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म सीनियर अंडर आफिसर अर्पित सेन द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में वटालियन की ओर से हवलदार लखवीर सिंह मौजूद रहे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------