Breaking Ticker

नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव के विजय जुलूस में उमड़ा सैलाब


जसवंत ने अपनी पत्नी व कार्यकर्ताओं के साथ सभी का माना आभार ,

जगह जगह हुआ स्वागत फल और लड्डू से तोले गए विधायक जसवंत

शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र करैरा के नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव विधायक बनने के बाद पहली बार नगर करैरा में आगमन हुआ। नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव ने करैरा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा भानगिर महाराज के मंदिर पर पहुंचकर हनुमान जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात विजय जुलूस कृषि मंडी से लेकर महुअर पुल तक, कच्ची गली होते हुए बीज भंडार रोड, बस स्टैंड होते हुए पुरानी तहसील तक पहुंचा। सभी से विधायक जसवंत जाटव ने आशीर्वाद लेकर लोगों का हृदय से आभार माना। विधायक जसवंत जाटव का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीनस गोयल  के प्रतिष्ठान पर शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को लड्डू व फल वितरित किए गए। इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष राजेश गोयल,भावेश गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक जसवंत जाटव का नगर करैरा में जगह-जगह फलों व लड्डू से तोल कर स्वागत किया गया व फल व लड्डू कार्यकर्ताओं में वितरित किए गए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि गोयल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करैरा वीनस गोयल, संदीप माहेश्वरी (नरवर), एडवोकेट अशोक जैन, एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद महावीर जैन, असलम खान चिक्कू, एडवोकेट गुलाब सिंह, सगीर खान नरवर, भजन सिंह सरपंच झंडा, दिलीप यादव पार्षद, संजय नीखरा,पूर्व मंडी सदस्य श्रीमती मुन्नी राजा परमार, मुरारी सिंह तोमर,नारायण जाटव, सतीश सिकरवार, विभीषण तोमर झंडा, दीपक सेठ, मोनू भार्गव सहित विधायक की पत्नी व बच्चे, भाई सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------