शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम रजाई में 63 वर्षीय कालू पुत्र हीरा पटेलिया शुक्रवार - शनिवार की रात्रि अपने घर के बाहर खटिया पर सो रहा था जबकि उसका बेटा एवं पत्नी घर के अंदर सो रहे थे। रात करीब 3:00 बजे विवाद की आवाज कालू की पत्नी को सुनाई दी और जब तक वह बाहर आई तब तक अज्ञात हमलावर कालू के सिर पर एक बड़ा पत्थर पटककर मौके से भाग गए। सिर में गंभीर चोट होने के कारण कालू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोलारस एसडीओपी अमर नाथ वर्मा, बदरवास थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी, एफ एस एल प्रभारी एचके बरहेदिया वा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित स्पिनर डॉग घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 2 घंटे तक चली सघन जांच पड़ताल के बाद कोई अहम सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
63 वर्षीय कालू की पत्थर पटककर निर्मम हत्या
0
9:00 am
Tags