Breaking Ticker

चंद घंटों में पुलिस ने ट्रेन लूट का किया खुलासा, आरोपी सहित, सामान बरामद

शिवपुरी। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बाद शिवपुरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आज चलती ट्रेन से लूटे गए दो लाख रुपए के गहने बरामद करने के साथ ही दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी युवा है और उप्र के रहने वाले हैं। घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा 392 सहित डकैती अधिनियम की धारा 11,13 के तहत कायमी की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है जिससे इस तरह की और भी घटनाओं का खुलासा किया जा सके। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगडकर ने बताया कि आज सुुबह रेलवे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि ग्वालियर से दमोह चलने वाली ट्रेन से पाड़रखेड़ा स्टेशन के पास दो लुटेरे पेसेजर ट्रेन में सवार सिसोदिया कॉलोनी गुना निवासी निर्मला पत्नी राजेन्द्र सोलंकी का बैग छीन कर जंगल की ओर भाग गए हैं। इस बैग में सोने का हार, मंगलसूत्र, काले धागे का मंगलसूत्र चार चूड़ियां और दो अंगूठियां रखी हुई थी। इन सभी गहनों की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई आंकी गई। चलती ट्रेन से दिन-दहाड़े हुई लूट की इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुभवी पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर उसे तत्काल ही मौके पर भेजा गया। एडीशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर और एसडीओपी पोहरी दिनेश सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक अरुण भदौरिया के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। इस पुलिस टीम ने रेलवे पुलिस द्वारा दी गई सूचना और ट्रेन में लूट का शिकार हुई महिला से पूछताछ के बाद आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। जंगल में सर्चिंग में जुटी पुलिस टीम को गोपालपुर स्टेशन से लगभग दो किमी दूर एक मोबाइल कंपनी के टावर के पास दो संदिग्ध युवा दिखाई दिए और वो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें लूट के वो सभी गहने थे जो चलती ट्रेन से लूटे गए थे। पुलिस के हाथ लगे इन दोनों आरोपियों में पूछताछ में अपना नाम अमित पुत्र लाखन सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी इटावा और विश्वनाथ पुत्र घनश्याम राजपूत उम्र 23 साल निवासी आगरा बताया। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोपालपुर में लूट और डकेती की धाराओं के तहत कायमी की गई है। इधर चलती ट्रेन से लूट की इस सनसनीखेज वारदात का कुछ ही घंटो में खुलासा कर लुटेरों को गिरफ्तार वाली पूरी पुलिस टीम को पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------